जयपुर: उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने भारत को एक असीमित संभावनाओं और प्रतिभाओं वाला राष्ट्र बताते हुए कहा है कि भारत की यह खासियतें हमें विश्व में विशिष्ट स्थान दिलाती हैं.
मुझे दोबारा जन्म मिला तो मैं फिर से भारत में जन्म लेना चाहूंगा. अंसारी ने कल अजमेर के मेयो कॉलेज में विद्यार्थियों के साथ संवाद के दौरान एक विद्यार्थी की ओर से किये गये प्रश्न के जवाब में यह कहा. उन्होने देश की शिक्षण व्यवस्था में सुधार तथा शोध व खेलों के विकास की आवश्यकता पर जोर देते हुए युवाओं को आशावादी, अनुशासित एवं समर्पित एवं देश की उन्नति और प्रगति में भागीदार बनने की सीख दी.
उप राष्ट्रपति ने देश में शिक्षा बजट के मुकाबले रक्षा बजट अधिक होने की बात पर कहा कि देश का रक्षा बजट आवश्यक है लेकिन हमें शिक्षा का बजट और ज्यादा बढाना चाहिए. देश में आरक्षण के प्रश्न पर अंसारी ने कहा कि इसे आरक्षण के बजाय एम्पावरमेंट कहा जाना चाहिए और यह उन सभी लोगों को प्राप्त हो जिन्हें इसकी जरुरत है.
विदेशों के मुकाबले भारत में उच्च शिक्षा की स्थिति अच्छी नहीं होने के सवाल पर अंसारी ने कहा कि भारत में उच्च शिक्षा के विकास के लिये गुणवत्ता को विकसित करना होगा. हम ज्यादा अनुशासित होकर शिक्षा की गुणवत्ता बढाए. उन्होंने मंगल अभियान की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमारे देश की प्रतिभा से ही सम्पन्न हुआ है. देश में शोध के लिये और अधिक प्रयास व अवसर उपलब्ध कराए जाने चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘स्वच्छ भारत’’ अभियान की भी प्रशंसा की. इस मौके पर विद्यार्थियों ने फ्यूजन बैड पर शानदार प्रस्तुति भी दी.