संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष पद से लीला सैमसन ने दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली : जानी-मानी भरतनाट्यम नृत्यांगना लीला सैमसन ने परफॉर्मिग आर्ट्स के क्षेत्र में भारत की अग्रणी संस्था संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. लीला को यूपीए सरकार ने संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया था. उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से कुछ ही महीनों पहले अज्ञात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2014 6:27 PM
नयी दिल्ली : जानी-मानी भरतनाट्यम नृत्यांगना लीला सैमसन ने परफॉर्मिग आर्ट्स के क्षेत्र में भारत की अग्रणी संस्था संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. लीला को यूपीए सरकार ने संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया था.
उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से कुछ ही महीनों पहले अज्ञात कारणों से इस्तीफा दिया है. केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने कहा कि लीला ने 30 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा दिया, जिसे संस्कृति मंत्रलय ने स्वीकार कर लिया. नाइक ने कहा, ‘‘हमें उनका इस्तीफा 30 सितंबर को प्राप्त हुआ और मंत्रलय ने उसे स्वीकार कर लिया.’’ बहरहाल, मंत्री ने यह नहीं बताया कि लीला ने किस वजह से अपना पद छोड़ा.
62 साल की लीला सेंसर बोर्ड की भी अध्यक्ष हैं. इस मामले में उनसे संपर्क करने की कोशिश सफल नहीं हुई. यूपीए सरकार ने लीला को अगस्त 2010 में पांच साल के लिए अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किया था. उनका कार्यकाल 2015 में पूरा होना था. वह अकादमी की 12वीं अध्यक्ष थीं. लीला ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया जब जनरल काउंसिल के सदस्यों का कार्यकाल जुलाई में पूरा हुआ. इससे संगीत नाटक अकादमी के कार्यकारी बोर्ड में ही कुछ सदस्य बचे रह गए थे. अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष शांता सरबजीत सिंह के मुताबिक, सरकार की सिफारिशों पर राष्ट्रपति संस्था के अध्यक्ष को मनोनीत करते हैं. संगीत नाटक अकादमी भारत में संगीत, नृत्य एवं नाटक के लिए राष्ट्रीय अकादमी है.

Next Article

Exit mobile version