हुड़हुड़ तूफान से निपटने को तैयार, हाई अलर्ट

नयी दिल्ली: चुक्रवाती तुफान हुड़हुड़ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस तूफान से निपटने के लिए सेना ने पूरी तैयारी कर ली है. भारतीय नौसेना ने इस संभावित संकटकालीन स्थिति में आवश्यक मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारतीय नौसेना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2014 7:20 PM

नयी दिल्ली: चुक्रवाती तुफान हुड़हुड़ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस तूफान से निपटने के लिए सेना ने पूरी तैयारी कर ली है. भारतीय नौसेना ने इस संभावित संकटकालीन स्थिति में आवश्यक मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है.

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारतीय नौसेना के चार जहाजों को आपातकालीन उपयोग के लिए अलग रखा गया है, ताकि आवश्यकता पडने पर वे तूफान से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों की ओर जाकर वहां मानवीय सहायता और आपदा राहत मुहैया करा सकें. मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार ये जहाज निकासी और चिकित्सा सहायता मुहैया कराने की सुविधाओं से भी लैस हैं.
इन जहाजों पर अतिरिक्त गोताखोरों, डॉक्टरों, हवा भरने वाली रबर नौकाओं, एकीकृत हेलिकॉप्टरों और बडी मात्र में राहत सामग्री जैसे खाद्य पदार्थ, कपडे, दवाएं, कम्बल इत्यादि भी होंगे. इनमें इतनी सामग्री है कि वे 5000 से भी अधिक लोगों की जरुरतों को पूरा कर सकते हैं. पूर्वी नौसेना कमान हालात पर लगातार नजर रखे हुए है और आवश्यक राहत एवं बचाव कार्यो में बढोत्तरी के लिए राज्य सरकार के साथ निरंतर संपर्क में है.
इसके अलावा नौसेना एयर स्टेशन ‘आईएनएस डेगा’ पर छह विमानों को आपातकालीन उपयोग के लिए रखा गया है ताकि इस तूफान में फंसने वाले लोगों को वहां से निकाल कर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया जा सके. इसके साथ ही इन विमानों से राहत सामग्री भी जरुरतमंदों को सुलभ कराई जा सके. तीस गोताखोर टीमों और अतिरिक्त राहत सामग्री के साथ चार टुकडियों को भी पूरी तरह तैयार रखा गया है, जिन्हें जरुरत पडने पर तत्काल राहत कार्यों में लगाया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version