17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को हिंदू धर्म की जानकारी होना जरूरी : भागवत

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि हिंदुस्तान के वासियों को हिंदू धर्म की जानकारी होना अति आवश्यक है, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं है. उक्त बातें मोहन भागवत ने हिंदू धर्म के विश्वकोष ह्यएनसाइक्लोपीडिया ऑफ हिंदूइच्मह्ण के लोकार्पण के अवसर […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि हिंदुस्तान के वासियों को हिंदू धर्म की जानकारी होना अति आवश्यक है, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं है. उक्त बातें मोहन भागवत ने हिंदू धर्म के विश्वकोष ह्यएनसाइक्लोपीडिया ऑफ हिंदूइच्मह्ण के लोकार्पण के अवसर पर कही.

उन्होंने कहा कि युवाओं को हिंदू धर्म की जानकारी देने बहुत जरूरी है,लेकिन वर्तमान शिक्षा प्रणाली में इसके लिए कुछ नहीं किया गया है. लोकार्पण समारोह में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती, पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित और अभिनेता विवेक ओबेरॉय सहित कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं.

विज्ञान भवन में आयोजित लोकार्पण समारोह में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने एनसाइक्लोपीडिया ऑफ हिंदूइच्म के प्रकाशन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस एक सदी में कम से कम तीन बार एनसाइक्लोपीडिया को संशोधित किया जाना चाहिए. स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि आज जरूरत है कि हम अपनी जड़ों को छोड़ें नहीं और दूसरों को तोड़ें नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें