किसी मोर्चे की कोई संभावना नहीं:शकील अहमद
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज कहा कि देश में किसी तीसरे या चौथे मोर्चे की कोई संभावना नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसी तीसरे या चौथे मोर्चे की कोई संभावना नहीं है. इस मौके पर देश में जो राजनीतिक स्थिति है, वह इस तरह के किसी मोर्चे के […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज कहा कि देश में किसी तीसरे या चौथे मोर्चे की कोई संभावना नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसी तीसरे या चौथे मोर्चे की कोई संभावना नहीं है. इस मौके पर देश में जो राजनीतिक स्थिति है, वह इस तरह के किसी मोर्चे के लिए कोई सकारात्मक संकेत नहीं देते.
ये सभी राज्य स्तरीय पार्टियां हैं. राज्य के बाहर इनकी कोई प्रासंगिकता नहीं है. अहमद संघीय मोर्चा के गठन की संभावना के बारे में पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे. संघीय मोर्चा का सुझाव तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपने अपने राज्यों के लिए विशेष दज्रे की मांग किये जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब वे लोग केंद्र में मंत्री थे तो उन्होंने अपने राज्य को विशेष दर्जा दिलाने के लिए क्या किया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी राज्य के विकास के खिलाफ नहीं है लेकिन इस मामले में राजनीतिक दृष्टि से विचार नहीं होना चाहिए.