दिल्ली:कनॉट पैलेस में पुलिस पर फायरिंग,एक गिरफ्तार

नयी दिल्ली : दिल्ली के कनॉट पैलेस के पास कुछ बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर मार्केट में यह फायरिंग की गई है जब दो पुलिस वाले वहां सुरक्षा में खड़े थे. फायरिंग के बाद वहां मौजूद लोगों ने एक बदमाश को धर दबोचा जबकि एक भागने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2014 10:06 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के कनॉट पैलेस के पास कुछ बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर मार्केट में यह फायरिंग की गई है जब दो पुलिस वाले वहां सुरक्षा में खड़े थे. फायरिंग के बाद वहां मौजूद लोगों ने एक बदमाश को धर दबोचा जबकि एक भागने में कामयाब हो गया.इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

घटना में कुल पांच राउंड गोलियां चली जिनमें से चार राउंड हमलावरों ने और एक राउंड पुलिसकर्मियों ने चलाईं. हालांकि सौभाग्य से किसी को भी गोली नहीं लगी. शनिवार होने के नाते व्यापारिक क्षेत्र में शाम में लोगों की भीड के कारण हलचल थी.

पुलिस ने बताया कि यह घटना रात नौ बजकर पांच मिनट पर कनाट प्लेस में सुपर बाजार के पास मयूर भवन पर हुई. हमलावरों में से एक को पकड लिया गया है जबकि दो अन्य मौके से भाग गए. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त :नई दिल्ली: एम के मीणा ने बताया, ‘‘ हमें सूचना मिली थी कि शंकर मार्केट क्षेत्र में कुछ संदिग्ध अपराधी किस्म के लोग घूम रहे हैं. जब कांस्टेबल संदीप और प्रतीक ने उनसे पूछताछ करना चाहा तो वे भागने का प्रयास करने लगे.’’

उन्होंने बताया कि पीछा करने के दौरान तीनों लोगों ने गोलीबारी शुरु कर दी. इस दौरान गिरने के कारण कांस्टेबल प्रतीक मामूली रुप से घायल हो गया है. पकडे गए संदिग्ध से पूछताछ में जानकारी मिली की कि वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि वह अभी पूछताछ कर रहे हैं और दो अन्य भागे हुए लोगों को पकडने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version