जम्मू : थोडे समय तक शांति के बाद पाकिस्तान ने पुंछ और जम्मू जिले में आज अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिसका भारत की तरफ से करारा जवाब दिया गया.
बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जम्मू जिले के अरनिया सेक्टर में आज रात अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तीन सीमा चौकियों पर रात आठ बजकर दस मिनट पर गोलीबारी की.’’ उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और देर रात तक छोटे हथियारों से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिन में पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के बनावत सेक्टर में दोपहर एक बजे अग्रिम भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की.
उन्होंने कहा कि शाहपुर, केरनी सेक्टर में संघर्षविराम उल्लंघन दोपहर बारह बजकर 40 मिनट पर शुरु हुआ. सीमा पर तैनात भारतीय रक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और अंतिम खबर मिलने तक देर रात तक भारी गोलीबारी जारी थी. अधिकारी ने बताया कि हमारे तरफ किसी की जान नहीं गई है.
* दो नागरिक घायल
पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. दो दिनों में फायरिंग की घटनाओं में कमी आने के बाद से कल रात फिर से गोलीबारी शुरू हो गयी है. पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों पर फिर से गोले दागे. इस कार्रवाई में दो नागरिक घायल हो गये.