हुदहुद का असर, ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश
भुवनेश्वर : आंध्रप्रदेश में चक्रवाती तूफान हुदहुद ने दस्तक दे दिया है. हुदहुद के पहुंचते ही इसका असर दिखना शुरू हो गया है. दक्षिण ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज रफ्तार वाली हवाएं चलनी शुरू हो गयी हैं. इधर सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवदेनशील इलाके से 45,000 से ज्यादा लोगों को निकाल […]
भुवनेश्वर : आंध्रप्रदेश में चक्रवाती तूफान हुदहुद ने दस्तक दे दिया है. हुदहुद के पहुंचते ही इसका असर दिखना शुरू हो गया है. दक्षिण ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज रफ्तार वाली हवाएं चलनी शुरू हो गयी हैं. इधर सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवदेनशील इलाके से 45,000 से ज्यादा लोगों को निकाल लिया गया है.
आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में चक्रवाती तूफान के पहुंचने की आशंका के बीच ओडिशा सरकार ने आपदा से निपटने की तैयारियां तेज कर दीं और राहत एवं बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ व ओडीआरएएफ कर्मियों की तैनाती के साथ सेना की टीमें तथा हेलिकॉप्टर तैयार हैं.
विशेष राहत आयुक्त (एसआरएस) पी के महापात्र ने बताया कि कोई हताहत नहीं हो यह सुनिश्चित करने के लिए मलकानगिरि, कोरापुट, रायगडा, नबरंगपुर, गंजाम, गजपति, कंधमाल और कालाहांडी में करीब 45,000 लोगों को खाली कराया गया. चक्रवात पहुंचने के पहले इसके प्रभाव में मलकानगिरि, गंजाम, खुर्दा, गजपति, पुरी और रायगडा जिले में भारी बारिश हुयी.