शर्मनाक : करवाचौथ के दिन पति ने की पत्नी की हत्या

सीधी (मप्र) : करवाचौथ के दिन जहां अपने पति की लंबी उम्र के लिए दिनभर उपवास करती है, वहीं इस मध्यप्रदेश में एक दर्दनाम घटना घटी है. एक पति ने शक के आधार पर अपनी पत्नी की चाकू मार कर हत्‍या कर दी. बताया जाता है कि मध्‍यप्रदेश के सीधी स्थित संजय गांधी महाविद्यालय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2014 1:46 PM

सीधी (मप्र) : करवाचौथ के दिन जहां अपने पति की लंबी उम्र के लिए दिनभर उपवास करती है, वहीं इस मध्यप्रदेश में एक दर्दनाम घटना घटी है. एक पति ने शक के आधार पर अपनी पत्नी की चाकू मार कर हत्‍या कर दी. बताया जाता है कि मध्‍यप्रदेश के सीधी स्थित संजय गांधी महाविद्यालय की एम.ए. की एक छात्रा की उसके पति ने उसके चरित्र पर शक के चलते करवाचौथ के दिन कथित रुप से हत्या कर दी.

कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी संतोष त्रिपाठी ने आज यहां बताया कि मृतक की पहचान प्रियंका मिश्रा के रुप में की गई है. वह संजय गांधी महाविद्यालय में इस वर्ष एम.ए. की छात्रा थी. उन्होंने बताया कि अजय प्रकाश शुक्ला ने अपनी पत्नी प्रियंका की कल दोपहर करीब एक बजे संजय गांधी महाविद्यालय के निकट कथित रुप से कई बार चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. उसे घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया. वहां उसकी मौत हो गई.

त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के गले, छाती, पेट एवं चेहरे सहित शरीर में 10 घाव थे. उन्होंने कहा कि वारदात के बाद ही आरोपी अजय ने चाकू का उपयोग कर वहां से गुजर रहे सेवा निवृत्त पुलिसकर्मी गंगा पाण्डेय की मोटरसाइकिल छीनकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन नगर निरीक्षक संतोष त्रिपाठी ने उसे दबोच कर गिरफ्तार की लिया.
त्रिपाठी ने बताया कि प्रियंका और अजय का विवाह 2011 में हुआ था और प्रियंका अपने मायके पनवार बघेलान (सीधी कोतवाली) में ही रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही थी. उसका पति अजय कम पढा लिखा था और रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के चोरागडी का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि अजय बेंगलुरु में ड्रायवर था. इसके कारण प्रिंयका अपने ससुराल नहीं जाती थी.

Next Article

Exit mobile version