यवतमाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बढते ‘‘मोदीवाद’’ को लेकर आज भाजपा को आगाह करते हुए कहा कि यह व्यक्ति पूजा है जिसकी बेहतरीन तुलना ‘‘हिटलरशाही’’ से की जा सकती है. उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर सांप्रदायिक एजेंडा चलाने का आरोप लगाया.
Advertisement
दिग्गविजय ने मोदीवाद की तुलना हिटलरशाही से की
यवतमाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बढते ‘‘मोदीवाद’’ को लेकर आज भाजपा को आगाह करते हुए कहा कि यह व्यक्ति पूजा है जिसकी बेहतरीन तुलना ‘‘हिटलरशाही’’ से की जा सकती है. उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर सांप्रदायिक एजेंडा चलाने का आरोप लगाया. अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भाजपा […]
अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भाजपा को अब उस बढते मोदीवाद के परिप्रेक्ष्य में अपनी विचारधारा को बरकरार रखने के बारे में फिर से विचार करना पडेगा, जो व्यक्ति पूजा के अलावा कुछ नहीं है और जिसकी तुलना हिटलरशाही से की जा सकती है.’’ सिंह 15 अक्तूबर को हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के लिए जिले में आये थे.
दिग्विजय ने कहा, ‘‘देश में तीन विचारधाराएं हैं : गांधी.नेहरु.अंबेडकर की विचारधारा, साम्यवादियों की विचारधारा तथा भाजपा एवं आरएसएस की गैर धर्मनिरपेक्ष विचारधारा. भाजपा एवं आरएसएस सांप्रदायिक आधार पर समाज को विभाजित करने के लिए सब कुछ रहे हैं.’’
उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा विजय दशमी के दिये गये इस बयान का हवाला दिया कि ‘‘सब हमारे अपने हैं, सबको स्वीकार करो’’ और आरोप लगाया कि इसके विपरीत भाजपा सांप्रदायिक हिंसा फैला रही है और मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक दंगों के आरोपियों को सम्मानित कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement