Loading election data...

हरियाणा और महाराष्‍ट्र में आज थम जायेगा प्रचार का शोर

नयी दिल्ली: हरियाणा व महाराष्ट्र में अगामी 15 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है. अंतिम दौर के प्रचार अभियान के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. आज प्रचार का शोर खत्म होने के बाद नेता घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट ढालने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2014 8:15 AM

नयी दिल्ली: हरियाणा व महाराष्ट्र में अगामी 15 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है. अंतिम दौर के प्रचार अभियान के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. आज प्रचार का शोर खत्म होने के बाद नेता घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट ढालने की अपील करते दिखेंगे.

इससे पहले रविवार को सभी रैलियों में पार्टियों ने अपने विपक्षियों पर जमकर हमला किया. प्रचार के अंतिम दौर में रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र में डेरा डाला, जबकि मायावती, प्रकाश सिंह बादल, रविशंकर प्रसाद ने हरियाणा में मोर्चा संभाले रखा था.

दोनों प्रदेशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर चलाने की प्रयास भाजपा की ओर से किया जा रहा है. मोदी ने अपनी रैलियों में कांग्रेस पर जमकर नि शाना साधा है. रविवार को ठाणे के लोहा में मोदी ने दावा किया कि महाराष्ट्र की प्रगति तभी संभव है जब कांग्रेस-राकांपा के भ्रष्टाचार की ‘जुगलबंदी’ को खत्म किया जाए. उन्होंने कहा कि 15 अक्तूबर के चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने से ही राज्य प्रगति के पथ पर आगे बढेगा.

मोदी ने नांदेड जिले के लोहा में एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘कांग्रेस और राकांपा ने महाराष्ट्र में 15 वर्षों से शासन किया है. जब कुछ गलत होता है तो केवल मुख्यमंत्री बदल देते हैं. लेकिन क्या इसने आपके लिए कुछ अच्छा किया ? क्या आपको उनसे लाभ मिला ? वे एक ही गोत्र, विचारधारा, कार्य एवं मंशा के हैं.’’

वहीं हरियाणा की रैलियों में वे हुड्डा सरकार पर जमकर बरसते दिख रहे हैं. उन्होंने फिर एक बार वाड्रा जमीन विवाद को चुनाव के दौरान उछाला है.

गुजरात से बहुत आगे है महाराष्ट्र:राहुल गांधी

रामटेक:राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के दावों को खारिज करते हुए रविवार को कहा कि विकास के हर मोरचे पर महाराष्ट्र गुजरात से बहुत आगे है. राहुल नागपुर के समीप रामटेक में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. कहा, ‘वे कहते हैं कि हमने (कांग्रेस ने) 60 साल में कोई काम नहीं किया. ऐसा होता तो महाराष्ट्र ने इतनी प्रगति की होती?’ कहा कहा,‘कुछ लोग गांधी जी का नाम लेते हैं, लेकिन उनका बरताव गांधीजी के विचारों के विपरीत होता है.’

पद की गरिमा गिरा रहे हैं मोदी:शरद पवार

मुंबई:मोदी की ओर से शरद पवार पर उनके मजबूत गढ़ के लोगों को ‘गुलाम’ बनाने का आरोप लगाने के बाद राकांपा प्रमुख शरद पवार ने रविवार को मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह निजी हमलों से सार्वजनिक बहस का स्तर गिरा कर प्रधानमंत्री पद की प्रतिष्ठा को कम कर रहे हैं. पवार ने पत्रकारों से कहा कि ‘प्रधानमंत्री पद एक संस्था है. इसकी गरिमा तथा प्रतिष्ठा बनाये रखना सभी का कर्तव्य है. यह दुख की बात है कि प्रतिष्ठा बनाये नहीं रखी जा रही है.’

Next Article

Exit mobile version