आइआरएनएसएस-1 सी का प्रक्षेपण:आज से उलटी गिनती शुरू

चेन्नई:अमेरिका के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के समकक्ष भारतीय प्रणाली की स्थापना के लिए सात उपग्रहों की श्रृंखला के तीसरे नौवहन उपग्रह ‘आइआरएनएसएस-1सी’ के प्रक्षेपण के लिए उलटी गिनती सोमवार से श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र से शुरू हो जायेगी. इससे पहले इसे छह अक्तूबर को प्रक्षेपित करने की योजना थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2014 8:38 AM

चेन्नई:अमेरिका के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के समकक्ष भारतीय प्रणाली की स्थापना के लिए सात उपग्रहों की श्रृंखला के तीसरे नौवहन उपग्रह ‘आइआरएनएसएस-1सी’ के प्रक्षेपण के लिए उलटी गिनती सोमवार से श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र से शुरू हो जायेगी. इससे पहले इसे छह अक्तूबर को प्रक्षेपित करने की योजना थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण इसे टाल दिया गया था.

इसरो ने बताया अभियान के लिए 67 घंटे की उलटी गिनती 13 अक्तूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 6:32 बजे शुरू होगी. 1425.4 किलो के आइआरएनएसएस 1सी का प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भारत के पीएसएलवी-सी26 की 28वीं उड़ान के जरिये प्रक्षेपित किया जायेगा. इसी तरह के अभियान आइआरएनएसएस-1ए और आइआरएनएसएस-1बी के प्रक्षेपण की तरह ही यह अभियन भी पीएसएलवी के एक्सएल वर्जन से प्रक्षेपित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version