सेमी-हाइ स्पीड ट्रेन का नाम गतिमान एक्सप्रेस

नयी दिल्ली:दिल्ली से आगरा के बीच यात्रा के वक्त को घटा कर 105 मिनट करनेवाली सेमी-हाइ स्पीड ट्रेन का नाम गतिमान एक्सप्रेस होगा. ट्रेन की खासियत यह होगी कि इसकी हर सीट के पीछे एलसीडी टीवी लगाये जायेंगे. यह ट्रेन आपात स्थिति में ब्रेक लगाने की प्रणाली से लैस होगी. रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2014 9:11 AM

नयी दिल्ली:दिल्ली से आगरा के बीच यात्रा के वक्त को घटा कर 105 मिनट करनेवाली सेमी-हाइ स्पीड ट्रेन का नाम गतिमान एक्सप्रेस होगा. ट्रेन की खासियत यह होगी कि इसकी हर सीट के पीछे एलसीडी टीवी लगाये जायेंगे. यह ट्रेन आपात स्थिति में ब्रेक लगाने की प्रणाली से लैस होगी. रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन को अगले महीने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखायी जायेगी. ट्रेन की रफ्तार को देख कर ट्रेन का नाम तय किया गया है. आज यह भारत की अधिकतम गतिवाली ट्रेन है.

30 नवंबर के बाद शुरू होने की संभावना

अरुणोंद्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा प्रमाण पत्र हासिल करने के बाद तारीख तय की जायेगी. हालांकि, यह निश्चित तौर पर 30 नवंबर से पहले होगी. रेलवे पहले ही ट्रेन के दो परीक्षण कर चुकी है. ट्रेन के रूट के कुछ इलाकों में बाड़ लगाने और सिग्नल प्रणाली को अपग्रेड करने का काम जारी है.

लोकप्रिय हुआ रेल यात्री ऐप

ट्रेन की स्थिति की पल-पल की जानकारी देने के साथ खाना उपलब्ध कराने और गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करनेवाले मोबाइल एप्लीकेशन की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है. आज पांच लाख से अधिक लोग इसके यूजर्स हैं. ऐप को मार्च, 2014 में शुरू किया गया था. तीन माह में एक लाख लोगों ने इसे डाउनलोड किया है.

Next Article

Exit mobile version