16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने थरुर को प्रवक्ता पद से हटाया

नयी दिल्ली: शशि थरुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा के कारण कांग्रेस प्रवक्ता के पद से हाथ धोना पड़ा है. मोदी की प्रशंसा के बाद कांग्रेस की केरल इकाई असहज हो गयी. जिसके बाद इसकी शिकायत की गयी. फलस्वरूप यह फैसला लिया गया. कांग्रेस नरेंद्र मोदी और शशि थरुर के बीच बढ़ती नजदीकी से […]

नयी दिल्ली: शशि थरुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा के कारण कांग्रेस प्रवक्ता के पद से हाथ धोना पड़ा है. मोदी की प्रशंसा के बाद कांग्रेस की केरल इकाई असहज हो गयी. जिसके बाद इसकी शिकायत की गयी. फलस्वरूप यह फैसला लिया गया. कांग्रेस नरेंद्र मोदी और शशि थरुर के बीच बढ़ती नजदीकी से परेशान है. मोदी ने भी स्वच्छता अभियान के लिए पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता शशि थरुर को चुना. थरुर उन नौंव रत्नों में शामिल थे, जो मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे ले जायेंगे. मोदी के इस फैसले से कांग्रेस की परेशानी और बढ़ गयी. थरुर ने भी स्वच्छता अभियान की तारीफ की.

कांग्रेस महासचिव जनार्धन द्विवेदी ने थरुर को हटाये जाने के बाद कहा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की अनुशासन समिति की उस सिफारिश को स्वीकार कर लिया है जिसमें शशि थरुर को एआईसीसी के प्रवक्ताओं की सूची से तत्काल प्रभाव से हटाने की बात कही गई थी. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ केरल प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति के समक्ष इस संबंध में शिकायत की थी.’’ केरल प्रदेश कांग्रेस समिति ने थरुर के खिलाफ एक रिपोर्ट तैयार की थी जिसे कुछ दिन पहले एआईसीसी की अनुशासन संबंधी कार्रवाई समिति के पास भेजा गया था.
पार्टी की केरल इकाई ने शिकायत में कहा था, मोदी के बारे में थरुर के बयान से केरल में कांग्रेस कार्यकर्ता आहत हुए हैं जिन्होंने तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से थरुर की जीत के लिए ईमानदारी और परिश्रम के साथ काम किया था.थरुर ने इससे पहले पार्टी की केरल इकाई की इस पहल पर व्यंग करते हुए कहा था कि इससे ऐसा लगता है कि अंतत: राज्य नेतृत्व ने उनकी (थरुर की)ओर से लिखी गई बातों को पढना शुरु किया है, बजाए कि मौखिक रुप से सुनने के. कांग्रेस की केरल इकाई की शिकायत ऐसे समय आई जब शशि थरुर ने राजग सरकार की योजना स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एंबेसेडर बनने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया था.
थरुर उस समय अमेरिका गए थे जब प्रधानमंत्री उस देश की यात्रा पर थे और विभिन्न टेलीविजन चैनलों पर भी उपस्थित हुए थे. पार्टी सूत्रों ने कहा कि मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान कांग्रेस ने किसी भी व्यक्ति को पार्टी की ओर से बोलने के लिए अधिकृत नहीं किया था. थरुर चार जून से कांग्रेस की ओर से मीडिया को संबोधित नहीं कर रहे हैं जब हफिंग्टन पोस्ट में मोदी की प्रशंसा में उनका लेख सामने आया था जिसपर कांग्रेस में बडा विवाद उत्पन्न हो गया था. अब कांग्रेस के इस कदम से भाजपा के कई दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि कांग्रेस का यह फैसला दर्शाता है कि कांग्रेस में कितन सहनशीलता की कितनी कमी है. कांग्रेस को अच्छे काम रास नहीं आते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें