दिल्ली : हमले में सिपाही की मौत, एक अन्य घायल
नयी दिल्ली : बाहरी दिल्ली के विजय विहार इलाके में देर रात अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर की गयी गोलीबारी में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया.पिछले तीन दिनों के अंदर यह इस तरह की यह दूसरी घटना है जिनमें अपराधियों ने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी […]
नयी दिल्ली : बाहरी दिल्ली के विजय विहार इलाके में देर रात अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर की गयी गोलीबारी में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया.पिछले तीन दिनों के अंदर यह इस तरह की यह दूसरी घटना है जिनमें अपराधियों ने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की है. शनिवार को तीन अपराधियों ने कनॉट प्लेस इलाके में दो पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की थी.
पुलिस ने बताया कि यह घटना विजय विहार थाने से सिर्फ सौ मीटर की दूरी पर हुयी. इस घटना में सिपाही जगबीर सिंह (42) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि नरेंद्र :42: गंभीर रुप से घायल हो गया.जगबीर ने 15 साल तक भारतीय सेना में काम किया था और वह 2008 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे. इस साल यह चौथा मौका है जब दिल्ली पुलिस के कर्मी ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान दे दी.
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) विक्रमजीत सिंह ने बताया, ‘‘घटना देर रात करीब डेढ बजे उस समय हुई जब दो सिपाही अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर रात्रि गश्त कर रहे थे. उन्होंने एल ब्लॉक में गली नंबर सात में कुछ लोगों को एक ऑटो में बैठे देखा.’’
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को उनकी गतिविधियां संदेहास्पद लगी और दोनों ने ऑटो को रुकने का इशारा किया. लेकिन उसका चालक नहीं रुका. पुलिसकर्मियों ने पीछा कर ऑटो को रोका. ऑटो में चालक के अलावा चार और लोग बैठे थे.
पुलिसकर्मियों ने उन लोगों को पूछताछ के लिए थाना ले जाने का प्रयास किया और इसी क्रम में उन लोगों ने गोलीबारी की. अपराधियों ने जगबीर की सरकारी पिस्तौल भी ले ली.
दोनों पुलिसकर्मियों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां जगबीर को मृत घोषित कर दिया गया. नरेंद्र को जयपुर गोल्डन अस्पताल भेज दिया गया. सिंह ने कहा कि नरेंद्र का आपरेशन कर गोली निकाल दी गयी है और उसकी हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि हमलावरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज से साफ तस्वीर नहीं मिल रही है. इस मामले में विभिन्न कानूनों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.