मुफ्ती ने कहा, वाजपेयी के नक्शे कदमों पर चलें मोदी

नयी दिल्ली/ जम्मूः जम्मू कश्मीरम में संघर्ष विराम के उल्लंघन के बाद दोनों तरफ से जारी गोलीबारी और सीमा क्षेत्र पर रह रहे लोगों की चिंता करते हुए पाकिस्तान पीलुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रधान महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी है कि वह इस मामले में अब अटल बिहारी वाजपेयी के पदचिन्हों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 11:22 AM

नयी दिल्ली/ जम्मूः जम्मू कश्मीरम में संघर्ष विराम के उल्लंघन के बाद दोनों तरफ से जारी गोलीबारी और सीमा क्षेत्र पर रह रहे लोगों की चिंता करते हुए पाकिस्तान पीलुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रधान महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी है कि वह इस मामले में अब अटल बिहारी वाजपेयी के पदचिन्हों पर चलें.

उन्होंने नरेंद्र मोदी द्वारा उठाये गये कदमों से अंसतोष जाहिर करते हुए कहा, केंद्र जिस तरह का रवैया अपना रहा है उससे नहीं लगता कि यह जम्मू कश्मीर के साथ है. वाजपेयी ने कश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए एक मजबूत नींव रखी थी. उक्त बातें महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को जम्मू में कांग्रेस नेता विनोद महाजन व नीतीश महाजन का पार्टी में स्वागत करने के लिए रखे गये एक कार्यक्रम कार्यक्रम में कही.

मुफ्ती ने इस कार्यक्रम में कहा, हमें उम्मीद थी कि नरेंद्र मोदी वाजपेयी द्वारा किये गये प्रयासों को आगे लेकर जायेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया सीमा पर हो रही गोलाबारी का हवाला देते हुए मुफ्ती ने कहा, यह मौका गोले बरसाने का नहीं. बातचीत का है ताकि दोनों ओर लोगों का सही तरह से पुनर्वास हो सके. दोनों देश की तरफ से जारी गोलीबारी में आम लोगों का नुकसान हो रहा है. इससे लोगों को जख्म के सिवा कुछ नहीं मिल रहा है.
नरेंद्र मोदी को इस मामले पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. इससे पहले भी साल 2003 में संघर्ष विराम से पहले भी सीमा पर हालात खराब थे. अब हालात और खराब हो गये है. ऐसे हालात में सत्ताधारी पार्टी होने के नाते भाजपा को वाजपेयी का अनुसरण कर शांति कायम करने के प्रयास करने चाहिए. कार्यक्रम में महबूबा ने राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त शासन को पीडीपी की प्राथमिकता करार देते हुए कहा.
अपने कार्यकाल के दौरान भी पार्टी राज्य में स्थायी व तेज विकास के लिए हालात पैदा किए थे. इस कार्यक्रम से महबूबा मुफ्ती ने नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा साथ ही सीमा पर जारी तनाव को कम करने और पाकिस्तान के साथ बातचीत की पहल करके शांति कायम करने की बात कही. उन्होंने मोदी और वाजपेयी द्वारा उठाये गये कदमों की चर्चा करते हुए नरेंद्र मोदी को उस नक्शे कदम पर चलने को कहा.

Next Article

Exit mobile version