हैदराबाद: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में दुर्घटनावश एक खुले बोरवेल के गड्ढे में गिर गई चार साल की एक बच्ची को बचाने का प्रयास आज लगातार तीसरे दिन भी जारी है.
पुलिस उपाधीक्षक (एल बी नागर क्षेत्र) पी. विश्व प्रसाद ने कहा, ‘‘बच्ची को बचाने के प्रयास जारी हैं. इसमें थोडा समय और लग सकता है. गड्ढे तक पहुंचने के लिए की जा रही समानांतर खुदाई से हम बोरवेल के गड्ढे तक पहुंचने वाले हैं.’’ मनछला पुलिस थाने के निरीक्षक पी. जगदीश्वर ने कहा, ‘‘हमें अंदेशा है कि बच्ची गड्ढे में लगभग 45 फुट नीचे है. समानांतर गड्ढे की खुदाई करने के बाद हम लगभग 42 फुट की गहराई तक पहुंच चुके हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगले दो तीन घंटों में हमें बच्ची के पास तक पहुंचने की उम्मीद है.’’ यह घटना रविवार को सुबह के समय मनछला गांव के बाहरी क्षेत्र में घटी थी. जब गिरिजा खेलते हुए दुर्घटनावश खुले बोरवेल में गिर पडी उस समय उसके दादी-दादा खेतों में काम कर रहे थे.
अधिकारियों ने बताया, ‘‘गड्ढे के अंदर ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है और बच्ची पर नजर रखने के लिए अंदर एक कैमरा भी लगाया है.’’ इस बचाव अभियान में एनडीआरएफ के दल के अलावा पुलिस और राजस्व अधिकारी भी जुटे हैं. इसके अतिरिक्त दमकल, भूगर्भ विज्ञानी और कोयला खनन कंपनी सिंगारेनी कॉलिएरीज भी इस बचाव अभियान में लगी हुई है. पुलिस ने बताया कि बोरवेल की गहराई लगभग 300 फुट है.