महाराष्ट्र, हरियाणा विधानसभा चुनाव के महासंग्राम की तैयारियां पूरी
नयी दिल्ली : महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी है. नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों में जमकर चुनाव प्रचार किया तो दूसरी पार्टियों ने भी प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. हरियाणा और महाराष्ट्र में कल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मंच तैयार होने के साथ बिसात […]
नयी दिल्ली : महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी है. नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों में जमकर चुनाव प्रचार किया तो दूसरी पार्टियों ने भी प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. हरियाणा और महाराष्ट्र में कल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मंच तैयार होने के साथ बिसात बिछ चुकी है जिसे लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की सबसे बडी कसौटी के रुप में देखा जा रहा है.
महाराष्ट्र और हरियाणा में गहमागहमी भरे चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों राज्यों में विपक्ष से सत्ता छीनने के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार की कमान संभाली और जिसे कांटे का मुकाबला माना जा रहा है.महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए पंचकोणीय मुकाबला है जिसमें 8.25 करोड मतदाता 4119 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव में 1699 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे अधिक 287 उम्मीदवार उतारे हैं जबकि भाजपा ने 257, शिवसेना ने 282, राकांपा ने 278 और मनसे ने 219 उम्मीदवार चुनावी समर में उतारे हैं.
इस चुनाव में राज्य में लम्बे समय से जारी गठबंधनों को टूटने की घटना सामने आई। कांग्रेस..राकांपा गठबंधन तथा भाजपा.शिवसेना गठबंधन टूटने के बाद चारों दल अलग अलग चुनाव लड रहे हैं जबकि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मुकाबले को पंचकोणीय बना रहा है. इस चुनाव में चार प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस, भाजपा, शिवसेना और राकांपा को कसौटी पर कसा जायेगा. दूसरी ओर मनसे के प्रभाव पर भी नजर रहेगी.