नयी दिल्ली: समुद्री तूफान प्रभावित आंध्र प्रदेश में आवश्यक खाद्य सामग्रियों की कमी के बीच केंद्र सरकार ने आज कहा कि वह प्रभावित क्षेत्रों में खाद्यान्न आपूर्ति करने के लिए तैयार है.खाद्य मंत्री पासवान ने यहां एक आयोजन के मौके पर कहा, हम समुद्री तूफान प्रभावित क्षेत्रों में हर तरह की सहायता देने को तैयार हैं. हमारे पास खाद्यान्न का भंडार है. अगर राज्य सरकार मांग करे तो हम तत्काल खाद्यान्न की आपूर्ति करने को तैयार हैं.
समुद्री तूफान प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक जिंसों की कृत्रिम कमी पैदा करने वाले जमाखोरों को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाये जाने वाले कदमों के बारे में पूछे जाने पर पासवान ने कहा, खाद्य मंत्रालय के तहत हरसंभव कार्रवाई की जायेगी. सरकारी आंकडों के अनुसार, केंद्र सरकार के पास गोदामों में एक सितंबर तक चार करोड 76.8 लाख टन चावल और गेहूं का भंडार था, जो वास्तविक आवश्यकता से कहीं अधिक है.