गांधी पर पहली ‘कॉफी टेबल बुक’ का विमोचन 15 को

अहमदाबादः युवा पीढ़ी के बीच राष्ट्रपिता के मूल्यों को पुनर्जीवित करने के मकसद से ‘महात्मा गांधी’ पर आधारित नवजीवन ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित पहली कॉफी टेबल बुक ‘100 ट्रिब्यूट्स’ का विमोचन 15 जून को किया जायेगा. नवजीवन ट्रस्ट के प्रबंधक न्यासी विवेक देसाई का कहना है, ‘‘इस पुस्तक में जानेमाने गांधीवादी रमेश ठकर द्वारा बनाए गए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

अहमदाबादः युवा पीढ़ी के बीच राष्ट्रपिता के मूल्यों को पुनर्जीवित करने के मकसद से ‘महात्मा गांधी’ पर आधारित नवजीवन ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित पहली कॉफी टेबल बुक ‘100 ट्रिब्यूट्स’ का विमोचन 15 जून को किया जायेगा.

नवजीवन ट्रस्ट के प्रबंधक न्यासी विवेक देसाई का कहना है, ‘‘इस पुस्तक में जानेमाने गांधीवादी रमेश ठकर द्वारा बनाए गए महात्मा गांधी के 100 चित्र शामिल हैं. इसके अलावा पुस्तक में गांधी जी के सहयोगियों और समकालीन लोगों द्वारा हस्तलिखित श्रद्धांजलि भी शामिल है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक चित्र के साथ जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की जानीमानी हस्तियों द्वारा राष्ट्रपिता के बारे में लिखा गया एक छोटा सा विवरण, कविता या बयान शामिल किया गया है.’’ देसाई ने कहा, ‘‘इन चित्रों को तिथिवार क्रम में सजाया गया है. 30 अगस्त 1959 से लेकर 21 नवंबर 1999 तक.’’

Next Article

Exit mobile version