नागपुरः नागपुर में सावनेर क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में बिजली गिरने से आठ लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भेज दिया गया है. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के मौत की खबर नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात से विदर्भ के कई इलाकों में बरसात हो रही थी बिजली भी बहुत कड़क रही थी. इस गांव में पुलिस फोर्स पहुंच चुकी है. पीड़ितो को राहत देने का काम शुरु हो चुका है.
नागपुर के सावनेर क्षेत्र के मतदान केंद्र में बिजली गिरी, आठ घायल
नागपुरः नागपुर में सावनेर क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में बिजली गिरने से आठ लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भेज दिया गया है. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के मौत की खबर नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात से विदर्भ के कई इलाकों में बरसात हो रही […]
बारिश के कारण इन इलाकों में मतदान के प्रति उदासीनता भी देखी जा रही है. भयंकर बारिश के कारण लोग अपने घरों से कम निकल रहे हैं. भारी बारिश के कारण मतदान केंद्र में भी पुख्ता इंतजाम किये गये है. बिजली गिरने के बाद यहां कि स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. सुरक्षा के मद्देनजर यहां पुलिस फोर्स को भेजा गया है और लोगों को सुरक्षित रूप से मतदान करने की सुविधा उपल्बध करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement