भारतीय जनता पार्टी को धूम 2 की उम्मीद

मुंबईः महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है. सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी मतदान किया. इस दौरान उन्होंनें जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की उन्होंने दावा किया कि भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा. जनता जिस तरह से जागरूक होकर मतदान कर रही है उसका फायदा भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 10:29 AM

मुंबईः महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है. सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी मतदान किया. इस दौरान उन्होंनें जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की उन्होंने दावा किया कि भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा. जनता जिस तरह से जागरूक होकर मतदान कर रही है उसका फायदा भाजपा को मिलेगा

महाराष्ट्र के साथ राष्ट्र भी खड़ा होगा. अगर लोकसभा चुनाव धूम थी ये चुनाव धूम 2 थी. जिस तरह से फिल्म में गुंडों को असफलता मिलती है उसी तरह की असफलता इस चुनाव में भ्रष्टाचारियों को मिलेगी. लोग लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा जोश के साथ वोट डाल रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि भाजपा इस बार अकेले दम पर अपनी सरकार बनायेगी.
उन्होंने मतदान के बाद किसी पार्टी से गंठबंधन और मिलकर सरकार बनाने की संभावना से इनकार कर दिया. इससे पहले भी भाजपा के कई दिग्गज नेता मतदान करने पहुंचे उन्होंने भी कहा हम चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त है हमें पूरा विश्वास है कि हमें सफलता मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version