गडकरी ने कहा,”सामना” की वजह से टूटा 25 साल पुराना गंठबंधन
मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुक पत्र सामना में लिखे संपादकीय के खिलाफ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कोई हमारा सम्मान नहीं करे यह चलेगा लेकिन किसी को हमारे अपमान करने का अधिकार नहीं है. शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाला साहब का हम सम्मान करते हैं. शिवसेना ने […]
मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुक पत्र सामना में लिखे संपादकीय के खिलाफ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कोई हमारा सम्मान नहीं करे यह चलेगा लेकिन किसी को हमारे अपमान करने का अधिकार नहीं है.
शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाला साहब का हम सम्मान करते हैं. शिवसेना ने 25 साल का गंठबंधन तोड़ा है. मुक पत्र सामना की वजह से यह गंठबंधन टूटा है. चुनाव के बाद क्या होगा यह तो समय बतायेगा लेकिन हम पीएम का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
पीएम का डंका पूरी दुनिया मे बज रहा है. पीएम के पिता के उपर इस प्रकार की टिप्पणी महाराष्ट्र की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. महाराष्ट्र किसी एक दल या व्यक्ति का नहीं है. हम भी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. चुनाव के बाद कोई यदि हमारे साथ आना चाहे तो हम सोचेंगे.गंठबंधन पर गडकरी ने कहा कि हम लाचार नहीं और किसी के सामने कोई अर्जी लेकर नहीं खड़े हैं.
गौरतलब है कि कल के सामना के संपादकीय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा गया था कि यदि कोई चायवाला पीएम बन सकता है तो मैं क्यों नहीं हालांकि आज उद्धव ठाकरे ने इसपर सुधार करते हुए मोदी के लिए आम आदमी शब्द का प्रयोग किया है. वहीं प्रेम शुक्ला ने कहा कि किसी के पिता कर जिक्र करना गलत नहीं है.