10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंफाल में विस्फोट, असफ रायफल्स के दो जवान घायल

इंफाल : मणिपुर में इंफाल पूर्व जिले के याइरिपोक इलाके में सड़क किनारे रखे गये तीन देसी बमों में कल शाम विस्फोट हो जाने से असफ रायफल्स के दो जवान घायल हो गये. पुलिस ने आज बताया कि 40वीं असम रायफल्स बटालियन के जवान शाम सात बजे यहां से दक्षिण-पूर्व में 25 किलोमीटर दूर स्थित […]

इंफाल : मणिपुर में इंफाल पूर्व जिले के याइरिपोक इलाके में सड़क किनारे रखे गये तीन देसी बमों में कल शाम विस्फोट हो जाने से असफ रायफल्स के दो जवान घायल हो गये.

पुलिस ने आज बताया कि 40वीं असम रायफल्स बटालियन के जवान शाम सात बजे यहां से दक्षिण-पूर्व में 25 किलोमीटर दूर स्थित याइरिपोक से गुजर रहे थे कि तभी उग्रवादियों ने रिमोट का इस्तेमाल करके तीन देसी बमों में एक साथ विस्फोट कर दिया.

सूत्रों ने बताया कि विस्फोट में हवलदार आनंद सिंह और चालक घायल हो गये. चालक की पहचान जाकिर हुसैन के रूप में की गयी है. दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

उन्होंने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब असम रायफल्स के जवान इंफाल से याइरिपेक के निकट आंद्रो में अपने शिविर जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में उग्रवादियां गतिविधियां बढने के कारण राज्यभर में खासकर इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, थोबल और बिशनपुर जिलों में सभी सुरक्षा और पुलिस चौकियों को सतर्क रहने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें