इंफाल में विस्फोट, असफ रायफल्स के दो जवान घायल

इंफाल : मणिपुर में इंफाल पूर्व जिले के याइरिपोक इलाके में सड़क किनारे रखे गये तीन देसी बमों में कल शाम विस्फोट हो जाने से असफ रायफल्स के दो जवान घायल हो गये. पुलिस ने आज बताया कि 40वीं असम रायफल्स बटालियन के जवान शाम सात बजे यहां से दक्षिण-पूर्व में 25 किलोमीटर दूर स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

इंफाल : मणिपुर में इंफाल पूर्व जिले के याइरिपोक इलाके में सड़क किनारे रखे गये तीन देसी बमों में कल शाम विस्फोट हो जाने से असफ रायफल्स के दो जवान घायल हो गये.

पुलिस ने आज बताया कि 40वीं असम रायफल्स बटालियन के जवान शाम सात बजे यहां से दक्षिण-पूर्व में 25 किलोमीटर दूर स्थित याइरिपोक से गुजर रहे थे कि तभी उग्रवादियों ने रिमोट का इस्तेमाल करके तीन देसी बमों में एक साथ विस्फोट कर दिया.

सूत्रों ने बताया कि विस्फोट में हवलदार आनंद सिंह और चालक घायल हो गये. चालक की पहचान जाकिर हुसैन के रूप में की गयी है. दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

उन्होंने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब असम रायफल्स के जवान इंफाल से याइरिपेक के निकट आंद्रो में अपने शिविर जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में उग्रवादियां गतिविधियां बढने के कारण राज्यभर में खासकर इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, थोबल और बिशनपुर जिलों में सभी सुरक्षा और पुलिस चौकियों को सतर्क रहने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version