“सिर्फ गुजरात में चलता है मोदी का जादू”
नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश सिंह यादव ने अब गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. अखिलेश यादव ने बेंगलुरु में गुरुवार को कहा कि मोदी को बीजेपी के चुनाव समिति का चेयरमैन बनाए जाने से यूपी में कोई जादू नहीं होने वाला. उन्होंने कहा कि मोदी उत्तर प्रदेश […]
नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश सिंह यादव ने अब गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. अखिलेश यादव ने बेंगलुरु में गुरुवार को कहा कि मोदी को बीजेपी के चुनाव समिति का चेयरमैन बनाए जाने से यूपी में कोई जादू नहीं होने वाला. उन्होंने कहा कि मोदी उत्तर प्रदेश की राजनीति से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. वह जानते हैं कि यूपी की जनता क्या चाहती है.
अखिलेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी की पदोन्नति और उनका जादू उत्तर प्रदेश में कुछ नहीं कर पाएगा. उनको उत्तर प्रदेश की राजनीति की असलियत मालूम है. राज्य की जनता उन्हें ठीक से जानती भी नहीं. उनका जादू बस टेलिविजन और गुजरात में चलता है. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता.’