हरियाणा में 2 बजे तक 44 फीसदी मतदान, महाराष्ट्र ने पकड़ी तेजी 1 बजे तक 34 फीसदी
मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है. आज सुबह से तेजी से मतदान शुरु हो गया. जहां 8.35 करोड वोटरों में से 7.31 प्रतिशत ने पहले दो घंटे में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.वहीं दस बजे के बाद मतदान में ज्यादा तेजी देखी जा रही है. दूसरी तरफ हरियाणा में 12 बजे […]
मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है. आज सुबह से तेजी से मतदान शुरु हो गया. जहां 8.35 करोड वोटरों में से 7.31 प्रतिशत ने पहले दो घंटे में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.वहीं दस बजे के बाद मतदान में ज्यादा तेजी देखी जा रही है. दूसरी तरफ हरियाणा में 12 बजे तक 30 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान केंद्र में लोग ट्रक में भर- भर कर साथ आ रहे हैं. हरियाणा में महिलाएं भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान कर रही है.
विदर्भ में सावनेर निर्वाचन क्षेत्र में अवदेघाट मतदान केंद्र पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चुनावी ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी. बारिश की वजह से इस क्षेत्र में मतदान पर असर पडा है.
कुछ जिलों में अनुमानित मतदान इस प्रकार है: औरंगाबाद 10 प्रतिशत, बीड नौ, सोलापुर आठ, कोल्हापुर 10, हिंगोली 8.5 उस्मानाबाद नौ, नासिक सात और परभणी में 7.5 प्रतिशत.शुरुआत में ही मतदान करने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पश्चिमी महाराष्ट्र में कराद में अपना वोट डाला. वहां से वह उम्मीदवार हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बारामती में, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोलापुर में, विधानपरिषद में विपक्ष के नेता विनोद तावडे ने मुंबई में और राकांपा सांसद सुप्रिया सुले तथा उनकी मां प्रतिभा पवार ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
राज्य भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र फडनवीस ने भी अपना वोट डाला. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी से जब यह पूछा गया कि भाजपा या किसी अन्य पार्टी के साथ उनकी पार्टी शिवसेना चुनाव बाद गठबंधन करेगी, उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर फैसला लेने का सर्वोच्च अधिकार शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पास है. जोशी ने अपना वोट मुंबई में डाला. सुबह में रेखा, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, अमोल पालेकर और अतुल कुलकर्णी ने मतदान किया. सचिन तेंदुलकर ने भी अपना वोट डाला.
विधानसभा की 288 सीटों पर हो रहे चुनाव में 4119 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरु हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा. मतों की गिनती का काम 19 अक्तूबर को होगा. चुनाव के जरिए राज्य में 13वीं विधानसभा के सदस्यों का चुनाव किया जाएगा.
कांग्रेस नेताओं ने भरोसा जाहिर किया है कि लोग फिर से उनकी पार्टी का समर्थन करेंगे वहीं भाजपा का दावा है कि यह वोट बदलाव के लिए है और ‘मोदी प्रभाव’ चुनाव परिणामों में दिखेगा.उधर, शरद पवार की राकांपा का दावा है कि लोकसभा चुनाव में लोगों से मिले जनादेश के बाद भाजपा अपेक्षा पर खरा नहीं उतर पायी और महाराष्ट्र में उसे इसका सामना करना होगा.
कराद में मत डालने के बाद पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि पिछले 15 साल में हुए काम के लिए लोग इस बार भी कांग्रेस को चुनेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र में सरकार बदली है, कई गठबंधन खत्म हो गए और सभी दल चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.’’
पुणे में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘‘लोग बदलाव, सुशासन और निर्णायक सरकार के लिए वोट दे रहे हैं, जिसके लिए नरेंद्र मोदी ने वादा किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोग इस बार मतदान में उत्साह के साथ वोट डाल रहे हैं जैसा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में किया था. अगर लोकसभा चुनाव धूम था तो विधानसभा चुनाव सीक्वल धूम 2 है.’’