20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस चुनाव : महाराष्‍ट्र और हरियाणा में वोटिंग जारी

12 :45 Pm बॉलीवुड दबंग सलमान खान ने पूरे परिवार के साथ वोट डाला. वोट डाने के बाद उन्होंने कहा कि यदि हम पैसों के लिए बिक गये या वोट नहीं किया तो यह देश के लिए काफी खतरनाक है. हमें अपने घरों से निकले और ज्यादा से ज्यादा वोट करें. 12:24Pm सिरसा में गोपाल […]

12 :45 Pm

बॉलीवुड दबंग सलमान खान ने पूरे परिवार के साथ वोट डाला. वोट डाने के बाद उन्होंने कहा कि यदि हम पैसों के लिए बिक गये या वोट नहीं किया तो यह देश के लिए काफी खतरनाक है. हमें अपने घरों से निकले और ज्यादा से ज्यादा वोट करें.

12:24Pm

सिरसा में गोपाल कांडा की गाड़ी तोड़ी. INLD समर्थकों पर आरोप.

12:19Pm

वोट देने के बाद क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि हर व्यक्ति को वोट करना चाहिए. यह हमारे देश के लिए महत्वपूर्ण है.

12:16Pm

अजीत पवार के विस क्षेत्र बारामती में 11 बजे तक 26.57% तक वोटिंग

11:52 Am

वोट डालने के बाद उद्धव ने कहा मुझे उम्मीद है कि लोग अच्छे नेता को वोट करेंगे और खुलकर मतदान करेंगे.

11: 42 Am

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ वोट डाला.

11 : 32 Am

9 बजे तक मुंबई में करीब 10 प्रतिशत वोट पड़े.

11:27 Am

दिवांगत गोपीनाथ मुंडे की पुत्री पंकजा मुंडे ने बीड में डाला वोट

11:21 Am

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने डाला वोट

11:16 Am

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बांद्रा में पत्नी अंजली के साथ वोट डाला.

11:03 Am

अभिनेता अमोल पालेकर ने बांद्रा ने डाला वोट.

11:00 Am

वोटिंग के दौरान हिसार के बसगांव में भाजपा और आइएनएलडी के समर्थकों में झड़प और फायारिंग. आइएनएलडी समर्थक को पेट में लगी गोली.

10:53 Am

महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चौहान ने पश्‍चिम महाराष्‍ट्र के कराड में वोट डाला.

10:52 Am

विदर्भ के कुछ हिस्से में बारिश के कारण दिक्कत आ रही है. नागपुर में सावनेर क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में बिजली गिरने से आठ लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भेज दिया गया है.

10:28 Am

मुंबई में मात्र 7 प्रतिशत मतदाता सुबह 9 बजे तक वोट करने निकले

10:27 Am मैं कांग्रेस की जीत के प्रति आश्‍वस्त हूं : हरियाणा सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा
09:27 Am

अभिनेता अभिषेक बच्चन और मां जया बच्चन ने जुहू के पोलिंग बूथ में डाला वोट. वोट डालने के बाद अभिषेक ने कहा हम इस देश के नागरिक हैं. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

09:00 Am

अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद रेखा ने वेस्ट मुंबई में डाला वोट

08:37 Am

NCP नेता अजीत पवार ने बारामती के पोलिंग बूथ में डाला वोट

08.37 Am

मोदी ने की वोट डालने की अपील

07.00 Am

हरियाणा में 90 विधानसभा सीट और महाराष्‍ट्र में 288 विधानसभा सीट के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. लोग सुबह से ही कतार में खड़े होकर वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं. महाराष्‍ट्र में गंठबंधन टूटने के बाद यहां का चुनाव काफी रोचक हो गया है. यहां सभी बड़ी पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रहीं हैं. वहीं दूसरी ओर हरियाणा में भी मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद जताई जा रही है. यहां भाजपा ने कांग्रेस को सीधे तौर पर निशाना बनाया है. वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी. मतदान की गिनती 19 अक्टूबर को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें