संजय का विवादित बयान कहा, बंदर के हाथों में देश चलाने दे दिया

मुंबईः कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने महाराष्ट्र में मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने अपने बयान में कहा, बंदर के हाथों में देश चलाने दे दिया है. अब उनके इस बयान पर सियासी पारा गर्म हो गया है. अभी महाराष्ट्र और हरियाणा में मतदान जारी है. ऐसे में संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 2:50 PM
मुंबईः कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने महाराष्ट्र में मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने अपने बयान में कहा, बंदर के हाथों में देश चलाने दे दिया है. अब उनके इस बयान पर सियासी पारा गर्म हो गया है. अभी महाराष्ट्र और हरियाणा में मतदान जारी है. ऐसे में संजय का यह बयान बहुत बवाल मचा सकता है. संजय ने ट्वीटर पर भी लोगों से कांग्रेस को वोट करने की अपील की है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक आकड़े के जरिये भी निशाना साधा है. साफ तौर पर संजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं.
उन्होंने ट्विटर पर अपने विधानसभा क्षेत्र से खड़े कांग्रेस प्रत्याशी बालदेव खोसला को वोट करने की अपील की उन्होंने लिखा, मैंने अपना वोट बालदेव खोसला को दिया है. आप भी अपने मताधिकार का प्रयोग करें और कांग्रेस को वोट दें. मताधिकार के बाद कांग्रेस को वोट देने की अपील करने के साथ- साथ कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत और मोदी लहर पर उठ रहे सवालों के जवाब में कहा कि बंदर के हाथों में देश चलाने को दे दिया है.
यह पहली बार नहीं है जब संजय ने इस तरह का विवादित बयान दिया हो इससे पहले भी एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान स्मृति ईरानी से उनका झगड़ा हुआ था और उन्होंने स्मृति के व्यक्तिगत जीवन पर टिप्पणी कर दी जिसके कारण उन्हें अदालत तक जाना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version