महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली में पोलिंग पार्टी पर नक्‍सली हमला

मुंबई : महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली में आज नक्‍सलियों ने पोलिंग पार्टी पर हमला किया. खबर लिखे जाने तक पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ जारी था. यह हमला मतदान समाप्‍त होने के लगभग एक घंटे के पहले हुआ. आज सुबह मतदान शांतिपूर्वक शुरू हुआ था. गौरतलब हो कि महाराष्‍ट्र में आज विधानसभा चुनाव के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 5:39 PM

मुंबई : महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली में आज नक्‍सलियों ने पोलिंग पार्टी पर हमला किया. खबर लिखे जाने तक पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ जारी था. यह हमला मतदान समाप्‍त होने के लगभग एक घंटे के पहले हुआ. आज सुबह मतदान शांतिपूर्वक शुरू हुआ था.

गौरतलब हो कि महाराष्‍ट्र में आज विधानसभा चुनाव के लिए सुबह से लोगों ने जमकर वोटिंग किया. इस दौरान जहां-तहां कुछ घटनाएं भी हुई. नक्‍सली हमले के अलावे नागपुर के सावनेर क्षेत्र में एक मतदान केंद्र में बिजली गिर गयी. इस घटना में आठ लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भेज दिया गया.

बताते चलें कि सुबह से मतदान की गति काफी अच्‍छी रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन ढ़लता गया मतदान की रफ्तार धीमी होती गयी. हालांकि दोपहर के बाद मतदान में फिर से तेजी आयी और लोगों ने जमकर वोटिंग किया.
* हरियाणा में मतदान के दौरान हिंसक झड़प, 30 घायल
हिरायाणा में आज मतदान के दौरान हिंसक झड़पें हुई. हरियाणा के हिसार जिले के बरवाला में दो प्रतिद्वंद्वी दलों के मतदान एजेंटों के बीच हुई झडप के बाद भीड ने सात मोटरसाइकिलों में आग लगा दी और हिंसा में 10 पुलिसकर्मियों सहित 30 लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि प्रतिद्वंद्वी दलों के दो मतदान एजेंटों के बीच हुई बहस के बाद हिंसा भडक गई. इस संबधं में एक मामला दर्ज किया गया है.
* सिरसा में दो लोग घायल
सिरसा के एसपी मितेश जैन ने कहा, सिरसा में दो समूहों के समर्थकों के बीच झडप में गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये. सिरसा में इनेलो और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मामूली झडप होने पर किसी ने गोली चला दी. दोनों ओर का एक एक समर्थक इस घटना में घायल हो गया और गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिरसा में एक अन्य घटना में, हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) और इनेलो के समर्थकों के बीच मामूली झडप के बाद एचएलपी के एक समर्थक की कार के शीशे तोडे गये.

Next Article

Exit mobile version