नयी दिल्ली : सारदा चिटफंड घोटाले मामले में विदेश मंत्रालय ने पहल करते हुए इस सिलसिले में सीबीआइ से जांच रिर्पोट मांगी है. घोटाले का धन आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए बंग्लादेश भेजे जाने की खबर आने के बाद से विदेश मंत्रालय ने इस मामले में पहल की है. खबर सामने आने के बाद से मंत्रालय ने यह ब्योरा सीबीआइ से मांगा है.
शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि सीबीआइ से इस बाबत रिपोर्ट देने को कहा गया है कि क्या उसकी जांच के दौरान ऐसा कोई मामला सामने आया है कि घोटाले का धन आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कथित तौर पर बांग्लादेश भेजा गया.
बहरहाल, सीबीआइ सूत्रों ने साफ किया कि उन्हें अब तक ऐसी किसी घटना के बारे में पता नहीं चला है जिसमें जमात-ए-इस्लामी सहित किसी भी आतंकवादी संगठन को धन मुहैया कराया गया हो. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच अभी जारी है और फिलहाल एजेंसी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है.
सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने भारत के साथ-साथ बांग्लादेश में भी इस बाबत प्रकाशित हो रही खबरों के कारण इस मामले में दिलचस्पी ली होगी. एक अधिकारी ने कहा, हमें इस अंतरराष्ट्रीय तार के बारे में नहीं पता है. हमारी जांच में अब तक ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं. हमने अब तक इस पहलू की जांच नहीं की है. हम इसके बारे में विदेश मंत्रालय को बताएंगे. सूत्रों ने कहा कि उन्हें धन के लेन-देन के बाबत कुछ सुराग मिले हैं जिसके आधार पर एजेंसी कार्रवाई कर रही है लेकिन निवेश एवं धन भेजे जाने के मामलों की विस्तृत जांच की जा रही है.