भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा बहाल
चंडीगढ : शिरोमणि अकाली दल नीत पंजाब सरकार ने आज भाजपा के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा फिर से बहाल कर दी है. मालूम हो कि सिद्धू द्वारा पंजाब सरकार की आलोचना करने के बाद उनकी सुरक्षा हटा लिया गया था. पंजाब सरकार की इस कार्रवाई पर सिद्धू ने सत्तारुढ दल पर निशाना […]
चंडीगढ : शिरोमणि अकाली दल नीत पंजाब सरकार ने आज भाजपा के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा फिर से बहाल कर दी है. मालूम हो कि सिद्धू द्वारा पंजाब सरकार की आलोचना करने के बाद उनकी सुरक्षा हटा लिया गया था. पंजाब सरकार की इस कार्रवाई पर सिद्धू ने सत्तारुढ दल पर निशाना साधा था. पंजाब पुलिस ने कहा कि सिद्धू की सुरक्षा बहाल की गई है और उन्हें पंजाब पुलिस के तीन कर्मी दिये गये हैं.
सिद्धू ने कल पंजाब में सत्तारुढ अकाली दल सरकार पर तुच्छ राजनीति करने पर निशाना साधा था. सिद्धू ने कल कहा था, मुझे सुरक्षा के लिए तीन सुरक्षाकर्मी दिये गये थे. सभी को वापस ले लिया गया. इस बीच, सिद्धू से बात नहीं हो सकी क्योंकि उनके सहयोगी ने कहा कि अमृतसर के पूर्व सांसद महाराष्ट्र से विदेश गये हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि सिद्धू की सुरक्षा बहाल कर दी गई है.