आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नहीं डाला वोट
नागपुर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ओर संगठन के महासचिव भैयाजी जोशी ने आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. दरअसल दोनों नेता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की राष्ट्रीय परिषद् की तीन दिवसीय बैठक के सिलसिले में फिलहाल लखनऊ में हैं. संघ के सूत्रों ने बताया कि […]
नागपुर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ओर संगठन के महासचिव भैयाजी जोशी ने आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया.
दरअसल दोनों नेता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की राष्ट्रीय परिषद् की तीन दिवसीय बैठक के सिलसिले में फिलहाल लखनऊ में हैं. संघ के सूत्रों ने बताया कि बैठक की योजना एक साल पहले बन गयी थी, ऐसे में भागवत नागपुर में नहीं रुक सकते थे.
भागवत और जोशी दोनों नागपुर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र के पंजीकृत मतदाता हैं. संघ की राष्ट्रीय परिषद् की तीन दिवसीय बैठक 17 अक्तूबर से लखनऊ में शुरु हो रही है. बताते चलें कि महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ. इसमें रिकार्ड तोड़ मतदान हुआ.