जानिये! 10 साल का बच्‍चा कैसे बना पुलिस कमिश्‍नर

आंध्रप्रदेश : गंभीर बिमारी से जूझ रहे आंध्र प्रदेश के 10 वर्षीय सादिक के दिल की तमन्‍ना बुधवार को तब पूरी हुई जब हैदराबाद के पुलिस आयुक्‍त महेंद्र रेड्डी ने उसे पुलिस कमिश्नर की कुर्सी पर बैठा कर सलामी दी. दरअसल गंभीर बिमारी से ग्रस्‍त सादिक की इच्‍छा थी कि वो पुलीस कमिश्नर बने. स्‍वयंसेवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 5:46 AM
आंध्रप्रदेश : गंभीर बिमारी से जूझ रहे आंध्र प्रदेश के 10 वर्षीय सादिक के दिल की तमन्‍ना बुधवार को तब पूरी हुई जब हैदराबाद के पुलिस आयुक्‍त महेंद्र रेड्डी ने उसे पुलिस कमिश्नर की कुर्सी पर बैठा कर सलामी दी.
दरअसल गंभीर बिमारी से ग्रस्‍त सादिक की इच्‍छा थी कि वो पुलीस कमिश्नर बने. स्‍वयंसेवी संस्‍था ‘मेक अ विश फांउडेशन’ के प्रयास से उसकी यह इच्‍छा पूरी हुई. यह संस्‍था जानलेवा बीमारी से ग्रस्‍त बच्‍चों की इच्‍छा पूरी करती है. तेलंगना के करीमनगर जिले के सादिक पढ़-लिखकर पुलिस अफसर बनना चाहता था.
पुलिस आयुक्‍त महेंद्र रेड्डी ने एक दिन के लिए पुलिस कमिश्र्नर बने सादिक से जब पूछा कि वह क्‍या करना चाहता है पुलिस बन कर तो उसनें, ‘मैं बदमाशों को पकड़ना चाहता हूं’.
वहीं पुलिस आयुक्‍त महेंद्र रेड्डी ने कहा कि वो सादिक की इच्‍छा पूरी करके काफी खुश है. और इस संस्‍था की सराहना करते है जो पीड़ीतों की इच्‍छा को पूरी करते है. यह संस्‍था नेताओं और नामी हस्तियों से मिलवाकर उन्हें खुशी देने की कोशिश करते हैं, ताकि वे थोड़ा और जी सकें.इससे पूर्व भी यह संस्‍था कई बच्‍चों की इच्‍छा पूरी कर चूकी है.

Next Article

Exit mobile version