इसरो ने प्रक्षेपित किया तीसरा नेवीगेशन उपग्रह

श्रीहरिकोटा : अमेरिका के ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम के अनुरुप क्षेत्रीय नौवहन प्रणाली स्थापित करने के उद्देश्य से भेजे जाने वाले सात उपग्रहों की श्रृंखला इंडियन रीजनल नेविगेशनल सैटेलाइट सिस्टम (आइआरएनएसएस) के तीसरे उपग्रह आइआरएनएसएस 1 सी का कल देर रात श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफल प्रक्षेपण किया गया. इसरो का पीएसएलवी सी26 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 9:17 AM

श्रीहरिकोटा : अमेरिका के ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम के अनुरुप क्षेत्रीय नौवहन प्रणाली स्थापित करने के उद्देश्य से भेजे जाने वाले सात उपग्रहों की श्रृंखला इंडियन रीजनल नेविगेशनल सैटेलाइट सिस्टम (आइआरएनएसएस) के तीसरे उपग्रह आइआरएनएसएस 1 सी का कल देर रात श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफल प्रक्षेपण किया गया.

इसरो का पीएसएलवी सी26 श्रीहरिकोटा से अपने साथ नौवहन उपग्रह आइआरएनएसएस 1 सी को लेकर रवाना हुआ. पीएसएलवी सी26 ने कुल 1,425 किग्रा वजन वाले नौवहन उपग्रह आइआरएनएसएस 1 सी को उसकी निर्दिष्ट कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया.

पूर्व में इसे 10 अक्तूबर को तडके एक बज कर 56 मिनट पर भारतीय रॉकेट पीएसएलवी…सी.26 की 28 वीं उडान से प्रक्षेपित किया जाना था. लेकिन तकनीकी कारणों के चलते प्रक्षेपण की तारीख आगे बढ़ा दी गई. इसरो ने अमेरिका के ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम के अनुरुप क्षेत्रीय नौवहन प्रणाली स्थापित करने के उद्देश्य से सात उपग्रहों की श्रृंखला भेजने का फैसला किया है.
इंडियन रीजनल नेविगेशनल सैटेलाइट सिस्टम (आइआरएनएसएस) श्रृंखला के पहले दो उपग्रह आइआरएनएसएस 1 ए और आइआरएनएसएस 1 बी का प्रक्षेपण क्रमश: एक जुलाई 2013 को और इस साल 4 अप्रैल को श्रीहरिकोटा से किया गया था.

Next Article

Exit mobile version