नयी दिल्ली : बाबा रामदेव ने हरिद्वार के कंखाल में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान में भाग लिया और झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हमलोग हरिद्वार और ऋषिकेश को मॉडल प्लेस बनाने के अभियान में लग गये हैं. यह काम जल्द ही पूरा हो जायेगा.
हमलोग पूरे देश में 600 शहरों में सफाई अभियान चलायेंगे और उसे हमेशा साफ रखा जायेगा. पूरा देश हमारे इस काम से प्रेरणा लेगा. पतंजलि के कार्यकर्ता हर सप्ताह दो घंटे सफाई अभियान में भाग लेंगे.
आज सुबह बाबा रामदेव अपने करीब 1000 समर्थकों के साथ हरिद्वार पहुंचे और उन्होंने कंखाल में सफाई अभियान चलाया. उन्हें यहां के स्थानीय लोगों का भी साथ मिला.
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है. अभियान का शुभारंभ करने के समय मोदी ने नौ लोगों को इस अभियान में जुड़ने को कहा था. इसमें से सभी का साथ उन्हें मिल रहा है.
उद्योगपति अनिल अंबानी,सचिन तेंदुलकर ने मोदी के आह्वान पर पहले ही सफाई अभियान में उनका साथ दिया है. सब टीवी का फेमस शो चिडि़याघर के कलाकारों ने भी मोदी का साथ दिया. मोदी के नौ रत्नों में अभिनेता सलमान खान का भी नाम था लेकिन अभी तक उन्होंने झाडू नहीं उठाया है.