हैदराबाद : अलग तेलंगाना प्रदेश के निर्माण की मांग पर जोर देने के ‘चलो असेंबली’ कार्यक्रम पर आंध्रप्रदेश सरकार की कथित दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में टीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने कल तेलंगाना बंद का आह्वान किया है.
राव ने आज के ‘चलो असेंबली’ के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेना चाह रहे तेलंगाना समर्थकों की कथित गिरफ्तारी की निंदा करते हुए उनकी तत्काल रिहाई की मांग की. टीआरएस अध्यक्ष ने शैक्षणिक संस्थानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधनों से अपील की कि वह बंद को शानदार सफलता दिलाएं. टीआरएस के कई विधायक समेत अनेक नेता उस वक्त गिरफ्तार कर लिए गए जब वे ‘चलो असेंबली’ रैली शुरु करने जा रहे थे.
‘चलो असेंबली’ कार्यक्रम के आयोजक ‘तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति’ (जेएसी) ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार ने कार्यक्रम को विफल करने के लिए दमनात्मक कार्रवाई का रास्ता चुना. इस बीच, भाजपा ने एक विज्ञप्ति में दावा किया कि उसके नेता सी. विद्यासागर राव, के. लक्षमण, वेंकट रेड्डी और विधायक एन. जनार्दन रेड्डी को शहर के अशोक नगर में हिरासत में लिया गया.