झारखंड और बिहार सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने लगायी फटकार

नयी दिल्‍ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज झारखंड और बिहार सरकार को जोरदार फटकार लगाया है. दरअसल कोर्ट ने इन राज्‍यों से गुमशुदा बच्‍चों के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन राज्‍यों की ओर से जो रिर्पोट भेजे गये उससे कोर्ट ने नाराजगी जाहीर की है. रिर्पोट देखने के बाद से सुप्रीम कोर्ट ने भड़कते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 12:59 PM

नयी दिल्‍ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज झारखंड और बिहार सरकार को जोरदार फटकार लगाया है. दरअसल कोर्ट ने इन राज्‍यों से गुमशुदा बच्‍चों के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन राज्‍यों की ओर से जो रिर्पोट भेजे गये उससे कोर्ट ने नाराजगी जाहीर की है. रिर्पोट देखने के बाद से सुप्रीम कोर्ट ने भड़कते हुए राज्‍य सरकारों को फटकारा है.

सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों को हाजिर होने का आदेश सुनाया है. मुख्‍य सचिवों को 30 अक्‍टूबर तक कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है. गौरतलब हो कि बच्‍चों के गायब होने की सबसे अधिक शिकायत बिहार और झारखंड से ही आते हैं. कई संस्‍थाएं बच्‍चों को वापस घर लाने के लिए इस ओर काम भी कर रहे हैं.

* ट्रेफिकिंग की शिकार बच्‍ची की मां को मुआवजा
मालूम हो कि कुछ दिन पहले झारखंड से एक बच्‍ची को ट्रेफिकिंग कर बाहर ले जाया गया था, जिसे बाद में एक संस्‍था क‍े द्वारा वापस झारखंड लाया गया. ट्रेफिकिंग की शिकार छात्रा गंगोत्री की मां को झारखंड सरकार की ओर से तीन लाख रुपये का मुआवजा दिया गया. इस बच्‍ची को 2012 में दिल्‍ली में एक डॉक्‍टर दंपती के घर से रेस्‍क्‍यू किया गया था.

Next Article

Exit mobile version