16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्विजय ने कहा,पार्टी को थरुर के प्रति अभी भी बहुत भरोसा है

बेंगलूर : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह आज पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर का बचाव करते नजर आये. उन्होंने कहा कि पार्टी को अभी भी उनपर काफी विश्‍वास है. पार्टी के द्वारा उनपर की गई कार्रवाई से कोई फर्क नहीं पड़ता है. सिंह ने कहा, ‘‘वह कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं. सिर्फ एक चीज हुयी है […]

बेंगलूर : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह आज पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर का बचाव करते नजर आये. उन्होंने कहा कि पार्टी को अभी भी उनपर काफी विश्‍वास है. पार्टी के द्वारा उनपर की गई कार्रवाई से कोई फर्क नहीं पड़ता है. सिंह ने कहा, ‘‘वह कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं. सिर्फ एक चीज हुयी है कि वह प्रवक्ता की सूची से बाहर हो गए हैं. बस इतना ही. इसलिए, हमारे लिए कांग्रेस के लोगों में शशि थरुर के प्रति अभी भी काफी भरोसा है.’’

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के कारण थरुर को पार्टी प्रवक्ता पद से हाथ धोना पडा था. थरुर ने ‘कांग्रेस के वफादार कार्यकर्ता’ की तरह इसे स्वीकार किया लेकिन कहा कि उन्हें अपना दृष्टिकोण बताने का मौका नहीं मिला. सिंह ने कहा कि थरुर बहुत नामचीन शख्सियत हैं और केरल से पार्टी के सांसद हैं. उन्होंने कहा, ‘‘वह देश के जाने माने लेखकों में हैं. वे एक प्रतिष्ठित राजनयिक रहे हैं जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में काम किया है.’’

एक्जिट पोल में हरियाणा और महाराष्ट्र दोनों जगहों पर कांग्रेस को मिल रही हार के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘आप 19 (अक्तूबर) को जानेंगे, एक्जिट पोल को मैं नहीं मानता.’’ सिंह एशियन अरब चैंबर ऑफ कॉमर्स के समारोह के इतर संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने समारोह का शुभारंभ किया.

चुनाव बाद गठबंधन पर उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति की विचारधारा पिछली सीट पर है और शख्सियत तथा राजनीतिक महत्वकांक्षाएं सामने की सीट पर आ गयी है. उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि हम लडते हैं- कौन मुख्यमंत्री होगा? कौन प्रधानमंत्री होगा ? लेकिन विचारधारा कहां है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें