Loading election data...

कश्मीर घाटियों में फिर लहराया ISIS के झंडे

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर घाटियों पर एक बार फिर से आइएसआइएस के झंडे लहराया गया. सरकारी सूत्रों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने पुराने शहर में जुमे की नमाज के बाद एक रैली के दौरान इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आइएसआइएस) के झंडे दिखाए. सूत्रों ने बताया कि जामिया मस्जिद इलाके में जुमे की नमाज के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 6:20 PM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर घाटियों पर एक बार फिर से आइएसआइएस के झंडे लहराया गया. सरकारी सूत्रों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने पुराने शहर में जुमे की नमाज के बाद एक रैली के दौरान इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आइएसआइएस) के झंडे दिखाए.

सूत्रों ने बताया कि जामिया मस्जिद इलाके में जुमे की नमाज के बाद एक प्रदर्शन के दौरान कुछ नकाबपोश युवाओं के हाथों में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन के झंडे देखे गए. बहरहाल, पुलिस ने कहा कि घाटी में कहीं से भी ऐसी किसी घटना की सूचना नहीं है.

सुरक्षा अधिकारियों ने कश्मीर में प्रदर्शन रैलियों के दौरान आइएसआइएस के झंडे दिखाए जाने पर चिंता जताई है. पिछले तीन महीने में ऐसी चौथी घटना हो चुकी है. थलसेना ने कहा कि कश्मीर में आइएसआइएस के झंडे लहराना चिंता का विषय है और सुरक्षा एजेंसियों को इस पर ध्यान दिए जाने की जरुरत है ताकि घाटी के युवाओं को जिहादी संगठन में शामिल होने से रोका जा सके.

* भाजपा ने बताया गंभीर मामला

श्रीनगर में आइएसआइएस का झंड़ा लहराया गया. भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि इसे किसी भी तरह कम नहीं आंकना चाहिए. यह एक बड़ी घटना है इस पर गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए.भाजपा ने श्रीनगर में आइएसआइएस का झंडा लहराए जाने की घटना पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए तथा ‘खतरे’ को कमतर करके नहीं आंकना चाहिए.

जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष और सांसद जुगल किशोर शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सेना की 15 कॉर्प के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा की इस चिंता को साझा करते हैं कि श्रीनगर में हाल के दिनों में आइएसआइएस का झंडा तीसरी बार लहराया जाना बहुत गंभीर घटनाक्रम है.

’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘उमर (अब्दुल्ला) आइएसआइएस के खतरे को कमतर करके आंक रहे हैं. उमर सरकार संवेदनहीन और गैरजिम्मेदार है.’’ बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आइएसआइएस का झंडा लहराए जाने की घटना के संदर्भ में कहा कि यह ‘कुछ बेवकूफों’ की हरकत थी.

Next Article

Exit mobile version