पति, पत्नी, शक फिर हत्या
वाराणसी: पत्नी पर पत्नी का शक इतना बढ़ता चला गया कि अंततः उसकी हत्या करने के बाद उसे शांति मिली. पत्नी पयर्टकों गाइड का काम करती थी. पति को शक था कि उसकी पत्नी अपने काम के बहाने किसी और से भी मुलाकात करती है. अवैध संबंध के संदेह में एक व्यक्ति ने अपनी पर्यटक […]
वाराणसी: पत्नी पर पत्नी का शक इतना बढ़ता चला गया कि अंततः उसकी हत्या करने के बाद उसे शांति मिली. पत्नी पयर्टकों गाइड का काम करती थी. पति को शक था कि उसकी पत्नी अपने काम के बहाने किसी और से भी मुलाकात करती है.
अवैध संबंध के संदेह में एक व्यक्ति ने अपनी पर्यटक गाइड पत्नी की आज कथित रुप से हत्या कर दी. केंट इलाके के सर्किल अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला की पहचान मिथिलेश उर्फ शशिबाला के तौर पर हुई है. आज सुबह उसके पति शैलेन्द्र त्रिपाठी ने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी. त्रिपाठी भी पेशे से पर्यटक गाइड है.
उन्होंने बताया कि दोनों, आरोपी और पीडिता, की उम्र 30 साल के आसपास है. सिंह ने बताया कि शैलेन्द्र को अपनी पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था. इससे नाराज होकर वह आज सुबह महाबोधी मंदिर के पास अपनी पत्नी से मिला. वहां दोनों मे कहासुनी हुई और शैलेन्द्र ने अपनी पत्नी को चाकू से मार डाला. शैलेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.