दिल्ली में बेखौफ है बदमाश, एसीपी पर किया राड से हमला

नयी दिल्लीः दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही एक कॉस्टेबल की मौत हुई. अब कुछ बदमाशों ने दिल्ली की सड़को पर एसीपी को राड से मारकर घायल कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी निजामुद्दीन इलाके से गुजर रहे थे. तभी एक तेज कार उनके बगल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 7:11 PM

नयी दिल्लीः दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही एक कॉस्टेबल की मौत हुई. अब कुछ बदमाशों ने दिल्ली की सड़को पर एसीपी को राड से मारकर घायल कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी निजामुद्दीन इलाके से गुजर रहे थे. तभी एक तेज कार उनके बगल से होकर गुजरी. एसपी ने उनका पीछा किया और कार रोक कर उन्हें धीरे गाड़ी चलाने को कहा. बदमाशों ने पहले एसीपी के ड्राइवर के साथ मारपीट की. जब बीच बचाव के लिए एसीपी आये तो उनके बीच झड़प शुरू हो गयी. लड़कों ने राड से एसीपी पर हमला कर दिया हमले के बाद युवक फरार हो गये.
एसीपी को अस्पताल में भरती करवाया गया है. जिन लड़कों ने उनपर हमला किया उनमें से कुछ की पहचान कर ली गयी है. हालांकि अभी इस पूरे मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version