कोर कमांडर कॉफ्रेंस में भाग लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नयी दिल्ली :कोर कमांडर कॉफ्रेंस में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं. रक्षा मंत्री अरूण जेटली के साथ-साथ तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद हैं. गौरतलब है किपिछले कुछ महीनों से देश में रक्षा को लेकर चर्चा जोरों पर है. पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम का बार- बार उल्लंघन, चीन के साथ जारी […]
नयी दिल्ली :कोर कमांडर कॉफ्रेंस में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं. रक्षा मंत्री अरूण जेटली के साथ-साथ तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद हैं.
गौरतलब है किपिछले कुछ महीनों से देश में रक्षा को लेकर चर्चा जोरों पर है. पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम का बार- बार उल्लंघन, चीन के साथ जारी सीमा विवाद इन मुद्दों पर केंद्र की सरकार को विपक्षियों ने लगातार घेरा है. ऐसे में संभवतः कल नरेंद्र मोदी उन सभी विवादों पर निशाना साधते नजर आयेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक सम्मेलन में देश के शीर्ष सैन्य कमांडरों को पहली बार संबोधित करेंगे, जिस दौरान वह अपनी रणनीतिक दृष्टिकोण की रुप रेखा पेश करेंगे और समग्र सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी लेंगे.पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन और चीन से लगी सीमा पर हुए घटनाक्रमों के बारे में सेना के तीनों अंगों की ‘कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस’ में चर्चा होने की उम्मीद है. रक्षा मंत्रालय में मौजूद सूत्रों ने आज यहां बताया कि मोदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे जिसमें उनके द्वारा अपनी रणनीतिक दृष्टिकोण की रुप रेखा सीधे सेना के समक्ष रखे जाने की उम्मीद है.