जयललिता के आयकर रिटर्न मामले में सुनवाई छह नवंबर तक स्थगित
चेन्नई: अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता और उनकी सहयोगी शशिकला के खिलाफ आयकर मामलों पर सुनवाई को आज यहां एक अदालत ने छह नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया. आयकर विभाग ने 1993-94 के लिए जयललिता और शशिकला द्वारा कथित रुप से व्यक्तिगत रिटर्न फाइल नहीं करने को लेकर उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरु की थी. […]
चेन्नई: अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता और उनकी सहयोगी शशिकला के खिलाफ आयकर मामलों पर सुनवाई को आज यहां एक अदालत ने छह नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया.
आयकर विभाग ने 1993-94 के लिए जयललिता और शशिकला द्वारा कथित रुप से व्यक्तिगत रिटर्न फाइल नहीं करने को लेकर उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरु की थी. आयकर विभाग ने शशि एंटरप्राइजेज के खिलाफ भी कथित रुप से 1991-92 और 1992-93 का रिटर्न फाइल नहीं करने के मामले में शिकायत दाखिल की थी जिसमें जयललिता और शशिकला साझेदार थीं.
यहां एक आर्थिक अपराध अदालत मामले में सुनवाई कर रही है. आज अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आर दक्षिणमूर्ति के समक्ष सुनवाई के लिए मामला आया. जयललिता और शशिकला के वकील ने मामले की सुनवाई चार हफ्ते के लिए स्थगित करने की याचिका दाखिल की.
हालांकि विशेष सरकारी अभियोजक ने याचिकाओं का विरोध किया. वह चाहते थे कि सुनवाई जारी रहे ताकि उच्चतम न्यायालय के एक आदेश के अनुरुप यह समय पर पूरी हो सके. दोनों पक्षों को सुनने के बाद मजिस्ट्रेट ने मामले की सुनवाई के लिए छह नवंबर की तारीख मुकर्रर की.