चिटफंड घोटाला:तृणमूल सांसद जांच के लिए तैयार

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष ने आज कहा कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं और उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि उनकी बात सुनी जाये. सारधा ग्रुप के सुदीप्त सेन ने सीबीआई को लिखे पत्र में कुणाल के खिलाफ आरोप लगाये थे. घोष ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष ने आज कहा कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं और उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि उनकी बात सुनी जाये. सारधा ग्रुप के सुदीप्त सेन ने सीबीआई को लिखे पत्र में कुणाल के खिलाफ आरोप लगाये थे.

घोष ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैंने पुलिस से बात करने और मेरा पक्ष सुने जाने का अनुरोध किया है. मैं सहयोग करने और किसी भी जांच का सामना करने को तैयार हूं. तृणमूल कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस मुद्दे पर उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है.

बंद हो चुके बंगाली दैनिक सकालबेला के कर्मचारियों ने उनके खिलाफ भुगतान नहीं किये जाने की भवानीपुर पुलिस थाने में शिकायत की है. उनके खिलाफ इसी तरह की शिकायत चैनल 10 के कर्मचारियों ने पार्क स्ट्रीट पुलिस थाने में करवाई है.

बंगाली दैनिक और चैनल 10 का स्वामित्व सारधा गु्रप के पास है जिसका भंडाफोड़ हो चुका है. कुणाल ने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा है जिसे तृणमूल कांग्रेस की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. इस पत्र में उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है और कहा है कि वह किसी भी जांच का सामना करने और सहयोग देने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने दावा किया कि वह सारधा की वित्तीय गतिविधियों से जुड़े हुए नहीं थे और यदि घोटाले में उनकी संलिप्तता की बात जांच में साबित हो जाती है तो वह राज्यसभा सीट से इस्तीफा दे देंगे.

Next Article

Exit mobile version