पीएम 17 जून को लेंगे रास सदस्यता की शपथ

नयी दिल्ली : राज्यसभा के लिए असम से लगातार पांचवी बार निर्वाचित हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 17 जून को सदन की सदस्यता की शपथ लेंगे. वह राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी के कक्ष में शपथ लेंगे. सिंह राज्यसभा में नेता सदन भी हैं. असम से ही निर्वाचित कांग्रेस के अन्य सदस्य संतिउस कुजुर को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

नयी दिल्ली : राज्यसभा के लिए असम से लगातार पांचवी बार निर्वाचित हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 17 जून को सदन की सदस्यता की शपथ लेंगे. वह राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी के कक्ष में शपथ लेंगे. सिंह राज्यसभा में नेता सदन भी हैं.

असम से ही निर्वाचित कांग्रेस के अन्य सदस्य संतिउस कुजुर को भी उसी दिन शपथ दिलाई जाएगी. पिछले महीने की 30 तरीख को असम से राज्यसभा की दो रिक्त सीटों के लिए चुनाव हुआ था और दोनों पर कांग्रेस विजयी हुई.

Next Article

Exit mobile version