बिहार में मोदी सबसे लोकप्रिय नेता :गिरिराज

राजकोट: जदयू-भाजपा गठबंधन के भविष्य पर बढ़ते अटकलों के बीच बिहार के एक मंत्री एवं भाजपा नेता ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी उनके राज्य में सबसे लोकप्रिय नेता हैं और प्रधानमंत्री बनने के लिए उपयुक्त हैं. नीतीश कुमार नीत सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग का प्रभार संभाल रहे गिरिराज सिंह ने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

राजकोट: जदयू-भाजपा गठबंधन के भविष्य पर बढ़ते अटकलों के बीच बिहार के एक मंत्री एवं भाजपा नेता ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी उनके राज्य में सबसे लोकप्रिय नेता हैं और प्रधानमंत्री बनने के लिए उपयुक्त हैं.

नीतीश कुमार नीत सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग का प्रभार संभाल रहे गिरिराज सिंह ने कहा, ‘‘बिहार में नरेन्द्र मोदी किसी अन्य स्थानीय नेता की तुलना में कहीं अधिक लोकप्रिय हैं और वह देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए उपयुक्त हैं.’’ सोमनाथ और द्वारका जाने के क्रम में यहां रुकने के दौरान वह संवाददाताओं से बात कर रहे थे.

मोदी को लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव अभियान समिति की बागडोर सौंपे जाने के बाद के हालिया घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री पर गठबंधन के साङोदार जदयू का रुख ‘अनुचित’ है.

उन्होंने दावा किया कि यहां तक कि अल्पसंख्यक तबके के लोग भी चाहते हैं कि मोदी मुख्यमंत्री बने. मंत्री ने कहा कि गुजरात में 2012 के विधानसभा चुनाव के नतीजे और राज्य में हालिया उप चुनाव के नतीजों से पता चलता है कि यह भाजपा नेता (मोदी) शीर्ष पद के लिए योग्य उम्मीदवार हैं.

Next Article

Exit mobile version