अब किस्तों में कटायें ट्रेन टिकट
नयी दिल्ली : ऑनलाइन टिकट बुक करानेवालों को इआरसीटीसी एक नयी सुविधा देने जा रहा है. इसके तहत लोग किस्तों में (इएमआइ) टिकट बुक करा सकेंगे. अब तक वेबसाइट पर टिकट पेमेंट मोड में क्रेडिट, डेबिट, नेट बैंकिंग के ऑप्शन थे. अब इसमें इएमआइ ऑप्शन जुड़ गया है. हालांकि, यह सुविधा अभी सिर्फ सिटी बैंक […]
नयी दिल्ली : ऑनलाइन टिकट बुक करानेवालों को इआरसीटीसी एक नयी सुविधा देने जा रहा है. इसके तहत लोग किस्तों में (इएमआइ) टिकट बुक करा सकेंगे. अब तक वेबसाइट पर टिकट पेमेंट मोड में क्रेडिट, डेबिट, नेट बैंकिंग के ऑप्शन थे. अब इसमें इएमआइ ऑप्शन जुड़ गया है.
हालांकि, यह सुविधा अभी सिर्फ सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए है. बाद में इसे अन्य बैंकों से भी जोड़ दिया जायेगा. टिकट कटाने के बाद इएमआइ हर महीने ऑटो पे मोड पर यात्री के खाते से कटती रहेगी.