Loading election data...

जयललिता के उम्र और स्वास्थ को ध्यान में रखकर जमानता का विरोध नहीं कियाः स्वामी

12.35pm जयललिता की जमानत के बाद सुप्रीम कोर्ट के बाहर शिकायतकर्ता सुब्रह्मणयम स्वामी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, मैंने जयललिता की जमानत का विरोध उनके स्वास्थ और उम्र को ध्यान में रखते हुए नहीं किया. उन्होंने बताया कि जयललिता को जमानत कुछ शर्तों के आधार पर दी गयी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 1:05 PM
12.35pm

जयललिता की जमानत के बाद सुप्रीम कोर्ट के बाहर शिकायतकर्ता सुब्रह्मणयम स्वामी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, मैंने जयललिता की जमानत का विरोध उनके स्वास्थ और उम्र को ध्यान में रखते हुए नहीं किया. उन्होंने बताया कि जयललिता को जमानत कुछ शर्तों के आधार पर दी गयी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा पहले हम यह शर्त रख रहे है कि 35 हजार पन्नों के केस से जुड़े तथ्य बाइडिंग करके सुप्रीम कोर्ट को 18 दिसंबर तक दें. इसकी एक प्रति मुझे उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. अगर 18 दिसंबर तक जमा नहीं करेंगे तो जमानत रद्द कर दी जायेगी. जयललिता पार्टी प्रमुख नेताओं को चिट्टी लिखेंगी ताकि कोई भी हिंसा या न्यायाल के खिलाफ बयान नहीं देगा. स्वामी ने जमानत की शर्तों की चर्चा करते हुए कहा अगर उनके साथ हिंसा होती है, तो उनकी शिकायत पर जमानत रद्द हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version