धौलपुर-सरमथुरा मार्ग को ब्रॉड गेज में बदला जाएगा

नयी दिल्ली: राजस्थान के धौलपुर और सरमथुरा के बीच रेल मार्ग को ब्रॉड गेज में परिवर्तित करने के लिए रेलवे ने आज 212 करोड़ रुपये जारी करने का निर्णय किया. रेल मंत्री सी. पी. जोशी ने 62 किलोमीटर लंबे धौलपुर-सरमथुरा मार्ग को ब्रॉड गेज में परिवर्तित करने के लिए 212 . 23 करोड़ रुपये की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

नयी दिल्ली: राजस्थान के धौलपुर और सरमथुरा के बीच रेल मार्ग को ब्रॉड गेज में परिवर्तित करने के लिए रेलवे ने आज 212 करोड़ रुपये जारी करने का निर्णय किया.

रेल मंत्री सी. पी. जोशी ने 62 किलोमीटर लंबे धौलपुर-सरमथुरा मार्ग को ब्रॉड गेज में परिवर्तित करने के लिए 212 . 23 करोड़ रुपये की राशि जारी करने को हरी झंडी दे दी.

वर्तमान में यह रेल लाइन नैरो गेज है. धौलपुर-सरमथुरा रेल मार्ग को गंगापुर सिटी तक विस्तारित किया जाएगा ताकि धौलपुर को सीधे दिल्ली-मुंबई मार्ग से जोड़ा जा सके.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और रेल राज्यमंत्री कोटला जयसूर्या प्रकाश रेड्डी ने इस वर्ष फरवरी में सरमथुरा में 2000 करोड़ रुपये की परियोजना का आधारशिला रखी थी.

Next Article

Exit mobile version